
जापान के लिए 9 अगस्त 1945
इतिहास का सबसे भयानक दिन 9 अगस्त 1945 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान के नागासाकी पर दूसरा बम गिराया और इस बम को ‘फैट मैन’ के नाम से भी जाना जाता है। इसे हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने के तीन दिन बाद गिराया गया था।
इस दिन जापान के नागासाकी में लाखो लोगो की मृत्यु हुई थी, इस दिन ऐसे भयानक हथियार के रोक के लिए निसत्रीकरण: जैसी योजनाओं चलाई गई, और 9अगस्त के दिन नागासाकी दिवस जापान में मनाया जाता हैं।