
*जय श्री कृष्ण*
आज छत्तीसगढ़ (ठेठवार) यादव समाज भिलाई नगर रिसाली में दुर्ग ग्रामीण के लोकप्रिय विधायक माननीय ललित चंद्राकर जी के द्वारा डोम शेड बनाने की स्वीकृति प्रदान किया गया था जिसका भूमि पूजन का कार्यक्रम आज समाज के पदाधिकारी श्री घनश्याम सिंह यादव और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती
यादव जी के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के संरक्षक श्री शंकर लाल यादव जी,श्री उमाशंकर यदु जी, श्री खेमसिंह यादव जी, समाज के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यदु जी, श्री पवन यादव जी, ओंकेश्वर यदु जी, श्री बी.पी.यादव जी,श्री पुखराज यदु जी, श्री राजेन्द्र यादव जी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र यादव जी, श्री सूर्यकांत यादव जी, श्री राजु यादव जी, श्री शिव यादव जी आदि समाज के लोग उपस्थित थे